Posts

Showing posts from June, 2020

CORONA ( कोरोना ) - THE SILENT KILLER

Image
CORONA ( कोरोना ) THE SILENT KILLER कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी से आज कौन अंजान होगा ! जहाँ पहले ईबोला (EBOLA)   जैसी घातक बीमारियां आने   के बाद ख़त्म भी हो गयी और लोगों को उसके बारे में खबर तक ना हुई। वहीं आज बच्चा - बच्चा कोरोना को जानता है।       कोरोना ने अमेरिका जैसे बड़े देशों को भी घुटने पर ला दिया। देश बंद हुआ , व्यापर बंद हुआ और सब ना चाहते हुए भी घरों में कैद हो गए। और काफी दिनों बाद अब LOCKDOWN भी खत्म हो गया।   बाजार खुल रहे हैं ! धार्मिक स्थल , मॉल्स , दुकाने सब खुल रही हैं। मगर क्या कोरोना खत्म हो रहा है ?       देश खुलना आर्थिक व्यवस्था के लिए अति आवश्यक था। मगर ये याद रखें कि कोरोना खत्म नहीं हुआ है।   उससे हमे अभी भी सावधानी बरतनी है।   और मैं यहां सामान्य लोगों के जीवन से जुडी कुछ सावधानियों को समझने जा रहा हूँ । जिनकी वजह से कोरोना को जानते हुए भी और पूर्ण सावधानियां...